पैटरनिटी लीव के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन
स्पोर्ट्स डेस्क : वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के मध्य 11 दिसंबर से होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट से कप्तान केन विलियमसन बाहर रहेंगे.उनकी जगह न्यूज़ीलैंड की कप्तानी टॉम लाथम करेंगे. केन विलियमसन ने सीरीज के पहले टेस्ट में 251 रनों की पारी खेली थी जिससे न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 134 रन से मात दी थी.
न्यूज़ीलैंड कोच गैरी स्टीड ने बोला कि विलियमसन घर गये हैं और अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के साथ रहेंगे. स्टीड के अनुसार,केन घर लौटेंगे. मुझे लगता है कि ये उनके और सारा के लिए सही होगा. वो पहले ऐसे शख्स नहीं हैं, जो अपने बच्चे के जन्म के लिये टेस्ट मैच छोड़ रहे हैं. स्टीड के अनुसार, उनकी पैटरनिटी लीव को लेकर टीम ने उन्हें सपोर्ट किया है. विलियमसन ने पिछले सप्ताह ही बोला था कि, वो मिड दिसंबर में पापा बनने वाले हैं
वैसे विलियमसन के दूसरा टेस्ट खेलने के बारे में तब से अटकल लग रही है जब वो ये बोलकर घर गए थे कि वाइफ की मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिये जाना होगा. स्टीड ने पहले बताया था कि विलियमसन दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे, फिर उन्होंने बोला कि वो दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. बताते चले कि विकेटकीपर बीजे वाटलिंग टीम में लौटे है और टॉम ब्लंडेल और टॉम लाथम शुरुआत कर सकते है. केन विलियमसन की जगह विल यंग उतरेंगे क्योंकि डेवन कॉनवे ‘न्यूजीलैंड ए’ की तरफ से खेलने के लिये रिलीज किये गए है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।