टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

केन विलियमसन की डबल सेंचुरी, पाक का गिरा 1 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान केन विलियमसन (238 रन, 364 गेंद, 28 चौके), हेनरी निकोल्स (157 रन, 291 गेंद, 18 चौके, 1 छक्के) और डेरेल मिचेल (102 रन, 112 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारियों से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी छह विकेट पर 659 रन पर खत्म कर दी और इसके साथ मैच में 362 रन की बढ़त बना ली.

जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 11 ओवर में एक विकेट पर 8 रन बना लिए थे. इससे पहले कीवी टीम की पहली पारी में केन विलियमसन ने 238 रन बनाए उन्होंने 364 गेंद की पारी में 28 चौके मारे और हेनरी निकोल्स (157) के साथ चौथे विकेट के लिये 369 रन की साझेदारी की जो न्यूजीलैंड की ओर से नया रिकार्ड है.

ये न्यूजीलैंड के लिये किसी विकेट के लिये तीसरी बड़ी साझेदारी है. मोहम्मद अब्बास ने हेनरी निकोल्स का विकेट झटका जिसके बाद विलियमसन ने डेरेल मिचेल (नाबाद 102) के साथ छठे विकेट के लिये 133 रन की साझेदारी की.

विलियमसन डबल सेंचुरी मारने के बाद फहीम अशरफ की गेंद पर शान मसूद को कैच थमा बैठे. इस बीच मिचेल के पहला टेस्ट शतक मारने के बाद न्यूजीलैंड ने पारी खत्म कर दी. मिचेल ने काइल जेमीसन (नाबाद 30) के साथ 74 रन की पार्टनरशिप की.इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुबह तीन विकेट पर 286 रन से आगे खेलना शुरू किया.

तब वो पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन से 11 रन दूर था. वही दूसरे दिन दो जीवनदान मिलने के बाद निकोल्स को तीसरे दिन पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों से दो जीवनदान तब मिले जब उनका अजहर अली और नसीम शाह ने उनका कैच छोड़ा.

विलियमसन ने 123 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे किये और वो रोस टेलर (7,379) और स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) के बाद ये कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं. विलियमसन और निकोल्स ने न्यूजीलैंड की ओर से चौथे विकेट की पार्टनरशिप का नया रिकार्ड बनाया. इससे पहले का रिकार्ड टेलर और जेसी राइडर के नाम पर था जो उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ नेपियर में बनाया था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button