मनोरंजन

कंगना ने फिर साधा राउत पर निशाना, बोलीं- मेरा टूटा सपना …

मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के बीच ट्वीट वार छिड़ा हुआ है। कंगना ने अपने फैंस को दशहरे की बधाई दी है साथ ही उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए लिखा “मेरा टूटा हुआ सपना तुम्हे देखकर मुस्करा रहा है। पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है। लेकिन मेरे हौसले को नहीं। बंगला नं. 5 बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहा है। हैप्पी दशहरा।”

9 सितंबर को टूटा था ऑफिस

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने 9 सितंबर को कंगना के ऑफिस को अवैध बताते हुए इसमें तोड़फोड़ की थी। बताया जाता है कि इस बंगले का 40 फीसदी हिस्सा बीएमसी ने ध्वस्त किया था। इसमें झूमर, सोफा और दुर्लभ कलाकृतियों समेत कई कीमती संपत्ति भी शामिल थी।
तोड़फोड़ के खिलाफ कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और बीएमसी से 2 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की थी। बॉम्बे हाई कोर्ट इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुन चुका है। हालांकि, अभी इस पर फैसला आना बाकी है।

ये भी पढ़ें: महाष्टमी पर गुजरात को पीएम ने दिया बड़ा तोहफा, बोले- इन परियोजनाओं से बदलेगी सूरत

2017 में बनवाया था बंगला

कंगना ने पाली हिल वाला यह बंगला 2017 में खरीदा था। इस साल जनवरी में इसके रिनोवेशन का काम पूरा हुआ था। उन्होंने इसे ऑफिस-कम-रेजिडेंस बनाया था। बीएमसी ने इसमें अवैध निर्माण बताया था। उसके 1979 के प्लान के मुताबिक यह बंगला रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी में लिस्टेड है।

ट्वीट के बाद हुई थी कार्रवाई

कंगना रनोट ने अपने एक ट्वीट में शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी है। एक्ट्रेस ने अपने इस ट्वीट में यह भी कहा था कि मुंबई उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की तरह लग रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इसी बयान से नाराज शिवसेना के इशारे पर बीएमसी ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की थी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button