मनोरंजन

कंगना ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कास्टिंग को बताया बड़ी गलती

मुंबई: कंगना रनौत बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज को निशाना बनाने से नहीं चूकतीं। हाल ही में उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रमोशन के तरीके पर सवाल उठाए थे। ‘गंगूबाई’ को रिलीज होने में कुछ दिन बचे हैं। इस बीच कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर किया और फिल्म की कास्टिंग को सबसे बड़ी गलती बताया। कंगना ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनकी स्टोरी पढ़कर किसी के लिए भी समझना इतना मुश्किल नहीं है।

उन्होंने आलिया को ‘पापा की परी’ बताया और महेश भट्ट को ‘मूवी माफिया’। महेश भट्ट से कंगना का ये पंगा नया नहीं है। कंगना लिखती हैं, ‘इस शुक्रवार 200 करोड़ जलकर राख होने वाले हैं। एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी ( जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखना पसंद करती है) के लिए, क्योंकि पापा मानते हैं रोमकॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है। फिल्म की सबसे बड़ी चूक गलत कास्टिंग है। ये नहीं सुधरेंगे। (ये लोग बदलना भी नहीं चाहते) कोई आश्चर्य नहीं कि साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों के लिए स्क्रीन जा रहे हैं। बॉलीवुड की किस्मत तब तक खराब रहेगी जब तक फिल्म माफिया के पास ताकत है।‘

Related Articles

Back to top button