फिल्म द कश्मीर फाइल्स से धुले बॉलीवुड के पाप: कंगना रनोट
मुंबई: विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद से बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा रही है। मूवी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन अब धीरे-धीरे कई फिल्मी सितारे भी फिल्म के किरदारों और निर्देशन की जमकर सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं। मुकेश खन्ना, अक्षय कुमार के बाद अब ए्क्ट्रेस कंगना रनोट में फिल्म की जमकर तारीफ की है, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में उन्होंने कहा, इस फिल्म ने बॉलीवुड के सारे पाप घुल दिए हैं। कंगना रनोट के इस वीडियो को पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वो फोटोग्राफर से बात चीत के दौरान फिल्म निमार्ता की टीम को बधाई देते हुए कहा, उन्होंने बहुत-बहुत बधाई, इस फिल्म में बॉलीवुड के जितने भी पाप थे उन सभी को धुल दिया है, इतनी अच्छी फिल्म बनाई है। ये फिल्म इतनी काबिले तारिफ है कि सभी इंडस्ट्री वालो को बिल में छुपे हुए है। उनको बाहर आना चाहिए और इतनी अच्छी बनी फिल्म को प्रोमट करना चाहिए। कंगना से पहले दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने लोगों से फिल्म को प्रमोट करने का आग्रह करते हुए कहा कि, ‘फिल्म को प्रमोट करिए अगर ये बड़े-बड़े प्रमोटर्स फिल्म को प्रमोट नहीं करते हैं तो।
हमारी इंडस्ट्री में पता नहीं क्यों लोग खुद को भारत से अलग प्रूव करते हैं’। उन्होंने आगे कहा, अगर आपको भारतवासियों का ये दुख समझ में नहीं आ रहा है, तो आप भारतवासी नहीं है। अगर उनमें से भी ये लोग इस फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) को प्रमोट नहीं करते तो पब्लिक इस फिल्म को प्रमोट करेगी। जैसे मैं आज कर रहा हूं। कॉमन मैन के रिव्यू अब देख लो, तो मुझे लगता है कि ऐसे ही इस फिल्म को प्रमोट करना चाहिए, ताकि यह ब्लॉकबस्टर हो। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि एक मकसद है, एक छूटा व लक्ष्य है, जिसे सरकार भी भूल गई। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स 80 के दशक के अंत और 90 के शुरूआती सालों में कश्मीर के अंदर हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और एक समुदाय द्वारा किए गए अत्याचारों को बयां करती हैं। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।