मनोरंजन

फिर चर्चा में छाईं कंगना रनौत, अब दिलजीत दोसांझ पर बोला हमला

फिर चर्चा में छाईं कंगना रनौत, अब दिलजीत दोसांझ पर बोला हमला
फिर चर्चा में छाईं कंगना रनौत, अब दिलजीत दोसांझ पर बोला हमला

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए चर्चा में रहना कोई नई बात नहीं है। अपने बेबाक बयानों के कारण जानी जाने वाली कंगना हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। फिलहाल कंगना इन दिनों चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किए गए अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में है।

हाल ही में कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फेक न्यूज शेयर करते हुए महिला किसान को शाहीन बाग की बिलकिस दादी बता दिया था और कहा था कि ये दादी हर जगह 100-100 रुपये की दिहाड़ी पर प्रदर्शन करने पहुंच जाती है।

हालांकि बाद में कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन उनके ऐसा करने से पहले कई लोगों ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और यह वायरल हो गया।

वहीं अब अभिनेता व सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर किसान दादी महिंद्रा कौर का एक वीडियो साझा किया है। दिलजीत दोसांझ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-‘महिन्द्र कौर जी के लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है। प्रूफ के साथ सुन ले कंगना रनौत।’

वहीं अब दिलजीत दोसांझ के इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने भी तीखी टिप्पणी की है। कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-‘ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटिजनशिप के लिए आंदोलन कर रही थी, वही बिलकिस बानो किसानों के एमएसपी के लिए आंदोलन करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? अब इसे बंद करो।’

संतकबीर नगर: मन्दिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या का प्रयास, गम्भीर 

वहीं एक अन्य ट्वीट में कंगना ने खुद को बब्बरशेरनी बताते हुए लिखा-‘सुनो, गिद्धों मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो। जब शाहीन बाग की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुँह कला करूंगी।’

वहीं अपने एक और ट्वीट में कंगना ने अपनी सफाई पेश करते हुए लिखा-‘मैंने सिर्फ शाहीन बाग की दादी पर कॉमेंट किया था क्योंकि उन्होंने वहां दंगे भड़काने कोशिश की थी। मैं नहीं जानती कि कहां से वे लोग एक दूसरी बुजुर्ग महिला को ले आए हैं और अब अंतहीन झूठ फैलाने में जुटे हैं। गिद्धों की ओर से एक महिला के खिलाफ भीड़ को उकसाने की कोशिश की जा रही है।’

फिलहाल सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर वार जारी है। दिलजीत दोसांझ से पहले जसबीर जस्सी, प्रिंस नरूला और हिमांशी खुराना जैसे पंजाबी सुपरस्टार्स भी कंगना रनौत को ट्वीट के माध्यम से खरी-खोटी सुना चुके हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button