BREAKING NEWSEntertainment News -मनोरंजनInternational News - अन्तर्राष्ट्रीयNational News - राष्ट्रीयPhoto GalleryTOP NEWSफीचर्डमहाराष्ट्र

पैरेंट्स की शादी की सालगिरह पर कंगना ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, सुनाई माता-पिता की प्रेम कहानी

मुंबई, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) : कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी फैंस के साथ साझा करती हैं। इस बार भी कंगना ने ऐसा ही कुछ किया है। सोमवार को कंगना ने अपने माता- पिता की शादी की सालगिरह पर उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है। ब्लैक एंड व्हाइट यह तस्वीर कंगना के पैरेंट्स की शादी की है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करने के साथ ही कंगना ने फैंस को अपने माता-पिता के बीच की दिलचस्प प्रेम कहानी भी सुनाई है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-‘आज मेरे पैरंट्स की शादी की सालगिरह है। जब हम बड़े हो रहे थे तो हमसे झूठ बोला गया था कि यह एक पारंपरिक अरेंज मैरिज थी। काफी बाद में नानी ने हमें बताया कि इनके बीच में अफेयर था।

पापा ने मम्मी को कॉलेज से वापस आते हुए बस स्टैंड पर देखा था। इसके बाद पापा रोजाना उसी बस में जाने लगे जब तक कि मम्मी ने उन्हें नोटिस नहीं किया। जब पापा ने शादी का रिश्ता भेजा तो नानाजी ने इसके लिए तुरंत इनकार कर दिया क्योंकि पापा की इमेज बहुत अच्छी नहीं थी जबकि नाना ने मां के लिए सरकारी नौकरी वाला दूल्हा ढूंढा था। मां नाना जी को बहुत प्यारी थीं और वह उन्हें प्यार से गुड्डी बुलाते थे। मगर मां इस शादी के लिए अड़ गईं और नाना को इस शादी के लिए मना लिया। इसके लिए शुक्रिया। शादी की सालगिरह की बधाई।’

कंगना के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे है और इसके साथ ही वह कंगना की इस पोस्ट के जरिये उनके पैरेंट्स को शादी की सालगिरह की बधाई भी दे रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना रनौत के फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए तैयार हैं। ए एल विजय के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक हैं। इस फिल्म में कंगना जयललिता के किरदार को पर्दे पर जीवंत करती नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘तेजस’ और धाकड़’ में भी नजर आयेंगी।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button