मनोरंजन

मुंबई में एक और केस दर्ज होने पर भड़की कंगना रनौत, आमिर खान से पूछ डाला ये सवाल

मुंबई में पिछले काफी दिनों से एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच अनबन चल रही है वहीं उनपर कई केस भी दर्ज हुए हैं इसी बीच एक और एफआईआर दर्ज होने के बाद कंगना अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने इसके बहाने आमिर पर तंज कस दिया। उन्होंने खुद की तुलना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से की है। आमिर खान को टैग करते हुए लिखा है, इनटॉलेंस गैंस से जाके कोई पूछे कितने कष्ठ सहे हैं उन्होंने ने इस इस इनटॉलरेंट देश में?”

महाराष्ट्र सरकार को कहा फासीवादीे

कंगना ने एक ट्वीट में महाराष्ट्र सरकार को फासीवादी बताया है। उन्होंने लिखा है, “कैंडल मार्च गैंग, अवॉर्ड वापसी गैंग देखो फासीवाद का विरोध करने वाले क्रांतिकारियों के साथ क्या होता है? तुम सबकी तरह नहीं। तुमको कोई पूछता भी नहीं है। मुझे देखो, मेरे जीवन का मतलब महाराष्ट्र की फासीवादी सरकार से लड़ना है। तुम सबकी तरह धोखाधड़ी करना नहीं।”

‘मैं जेल जाने का इंतजार कर रही हूं’

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है , “मैं (वीर) सावरकर, नेताजी (सुभाषचंद्र) बोस और झांसी की रानी की पूजा करती हूं। आज यह सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही है, जो मुझे मेरी चॉइस को लेकर आश्वस्त कर रहा है। जल्दी ही जेल होने और उन्हीं दुखों से गुजरने का इंतजार कर रही हूं, जिनसे मेरे आदर्श गुजरे। यह मेरे जीवन को सार्थक बनाएगा।”

गुरुवार को कंगना के खिलाफ केस दर्ज हुआ

गुरुवार को कंगना रनोट के खिला मुंबई में एक और केस दर्ज हुआ है। उन पर न्यायपालिका के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है। मुंबई बेस्ड वकील अली काशिफ खान देशमुख ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दी अपनी इस शिकायत में एक्ट्रेस पर दो धार्मिक समुदायों के बीच विद्रोह और मनमुटाव पैदा करने का आरोप भी लगाया है।

ये भी पढ़ें: सासाराम में कांग्रेस पर बरसे मोदी बोले सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे

इससे पहले 17 अक्टूबर को बांद्रा कोर्ट के आदेश पर कंगना के खिलाफ धर्म के नाम पर फूट डालने का केस दर्ज हुआ था। कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेलर साहिल अशरफ अली सैयद ने एक्ट्रेस और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर बॉलीवुड में धर्म के नाम पर फूट डालने का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए कंगना को 26 अक्टूबर और रंगोली को 27 अक्टूबर को बुलाया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button