भाई के रिसेप्शन में हिमाचली लोकगीत पर नाचीं कंगना रनोत, दी भाई दूज की बधाई
मुंबई: नवंबर का महीना कंगना के लिए जश्न और खुशियों से भरा बीत रहा है। हाल ही में उनके भाई और कजिन की शादी हुई है। जिसके बाद से सेलिब्रेशन का दौर लगातार चल रहा है। रविवार को कंगना के घर अक्षत और रितु की शादी का रिसेप्शन रखा गया, जिसमें कंगना ने हिमाचली लोकगीतों पर जमकर डांस किया। इसी रिसेप्शन में उनकी ड्रेस भी काफी चर्चा में रही।
वीडियो किया सोशल मीडिया पर शेयर
भाई अक्षत के धाम के दौरान पहाड़ी कलाकार कांगड़ी सॉन्ग गा रहे है… कोई जम्मू शहर बल जायो, मेरी मां नूं चुनरी लायो….। इस लोकगीत पर कंगना, उनकी भाभी रितु और बाकी घर वाले जमकर नाचते दिखाई दिए। कंगना ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- मुझे हर ट्रेडीशन का फोक म्यूजिक पसंद है।
यह कांगड़ी लोकगीत है, जिसका मतलब साफ है एक महिला अपनी मां के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही है।कंगना के भाई का रिसेप्शन:भाई के रिसेप्शन के लिए पहाड़ी वेशभूषा में तैयार हुईं कंगना रनोत, शादी में पहना था 18 लाख का लहंगा
ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद
भाई दूज पर दी खास बधाई
कंगना ने भाईदूज पर रंगोली, अक्षत और कजिन के साथ शादी के दौरान लिया गया एक फोटो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा- सभी को भाई दूज की बधाई। इसके अलावा रिसेप्शन वाले दिन ही रंगोली के बेटे पृथ्वी का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया। रंगोली ने कंगना के डांस और केक कटिंग के कुछ वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।