मनोरंजन

कृषि कानूनों के वपिस देने के खिलाफ हुई कंगना, अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर कह दी यह बात

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं, जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हैं. अपने इसी अंदाज के चलते अक्सर कंगना विवादों में भी घिर जाती हैं. बीते दिनों अलग-अलग मुद्दों के चलते अभिनेत्री विवादों में रहीं. अब, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानूनों के वापस लिए जाने पर भी कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है.

कंगना का मानना है कि सरकार इस बिल को वापस लेकर गलत का साथ दे रही है.अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत ने कृषि कानूनों के वापस लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘अगर धर्म बुराई पर जीत प्राप्त करता ह तो वह उसे बेअसर कर देता है. लेकिन, जब बुराई धर्म पर विजय प्राप्त करती है तो वह भी बुराई बन जाती है. गलत का साथ देना आपको भी गलत ही बन देता है.’

कंगना रनौत ने ये बात एक ट्वीट के जवाब में लिखा था. जिसमें पीएम मोदी की मंशा को अच्छा बताया गया है. इसमें लिखा है- ‘पीएम मोदी की मंशा अच्छी है. वह पग का बहुत सम्मान करते हैं. लेकिन, जो ताकतें जमीन पर विरोध कर रही थीं वे इसे अपनी ताकत के आगे आत्मसमर्पण के तौर पर देखेंगी. इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है कि जुझारू लोगों की गलत मांगों को पूरा करना केवल और अधिक आक्रमकता को प्रोत्साहित करता है.’

Related Articles

Back to top button