कानपुर कांड: अखिलेश का CM योगी पर तंज-विकास ही पूछ रहा है ‘विकास’ को कब गिरफ्तार करोगे
लखनऊ, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): कानपुर शूटआउट के बाद से योगी सरकार सवालों के घेरे में है। इस घटना के बाद से लगातार विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा जा रहा है। बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को फिर घेरा।
कानपुर शूटआउट पर सवालों के घेरे में योगी सरकार
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि अब तो विकास खुद ही पूछ रहा है कि ‘विकास’ को कब गिरफ्तार करोगे। करोगे भी या नहीं? वैसे यूपी की ‘नाम बदलू’ भाजपा सरकार के पास एक विकल्प और है। किसी और का नाम बदलकर ‘विकास’ रख ले और फिर। बाकी क्या कहना जनता खुद समझदार है।
जो कठघरे में, उनसे कराई जा रही जांच-अखिलेश
इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि उत्तर प्रदेश सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहां न तो पुलिस को मारने वाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है। ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो खुद कठघरे में खड़े हैं।