आज से कांवड़ यात्रा शुरू: प्रयागराज में की गई तैयारी पूरी
प्रयागराज : आज 4 जुलाई से भगवान शिव की आराधना का महापर्व शुरू हो रहा है। हिंदू धर्म में सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित किया जाता है। भगवान शिव की उपासना के लिए सावन मास को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। सावन मास के साथ ही आज कांवड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है। 58 दिनों की कांवड़ यात्रा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के कांवड़ यात्रा में जाने की संभावना है। इसी के मद्देनजर यूपी में हर जगह तैयारियां शुरू की गई है और कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
बता दें कि सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का भी आगाज़ हो गया है। इस यात्रा को संपन्न कराने के लिए योगी सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है। यात्रा के दौरान कांवड़ियों को रास्ते में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा गया है। इस संबंध में प्रयागराज के एसीपी अभिषेक भारती ने जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, “कांवड़ यात्रा को सुगम और सुलभ बनाने के लिए पुलिस का पूरा प्रबंध किया जाएगा। भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। गंगानगर क्षेत्र को 6 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी प्रमुख घाटों पर हर तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।”
इससे पहले शनिवार को कांवड़ यात्रा को शांति से पूरा कराने के लिए प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक ने समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने बताया कि इस बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था, रूट डायवर्जन, चिकित्सा व्यवस्था आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई थी। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान पूर्व की भांति यात्रा मार्ग में मांस मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं, कावंड़ियों और दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये, यह सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। घाटों, मार्गों और शिवालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के साथ ही पीएस सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा गया था।