स्विंग गेंदबाजी, चुस्त फील्डिंग और खतरनाक बल्लेबाजी के लिए फेमस थे कपिल देव
स्पोर्ट्स डेस्क : स्विंग गेंदबाजी, चुस्त फील्डिंग और खतरनाक बल्लेबाजी से उन्हें दुनिया का शानदार ऑलराउंडर और आक्रामक प्लेयर बने कपिल देव के नाम 131 टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट हैं जबकि 225 वनडे में उनके नाम 3783 रन है और 253 विकेट झटके है. 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे दिग्गज कपिल देव अपना 62वां बर्थडे मना रहे है
आज ही के दिन 1959 में कपिल देव रामलाल निखंज चंडीगढ़ में पैदा हुए थे. पिछले वर्ष अक्टूबर में हार्ट अटैक के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुए कपिल देव की आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी.
वही कपिल देव ने 2021 के आगमन से एक दिन पूर्व अपने फैन्स को वीडियो संदेश से शुभकामनाएं दीं थी इस वीडियो में वो गर्मजोशी के साथ बोलते सुने जा सकते हैं- जो चला गया वो चला गया. नया वर्ष आया… सबको इस नए वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
कपिल देव ने अपने 16 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (1978-1994) में 131 टेस्ट खेले और 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से ‘ड्रॉप’ नहीं किये जाते तो उनके टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैच होते. कपिल देव को 66 टेस्ट के बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया लेकिन एक टेस्ट के बाद वापसी के बाद उन्होंने लगातार 65 टेस्ट खेले.
वही 1984 में 31 दिसंबर के दिन इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में कपिल को टीम में नहीं शामिल करने से उनके फैन्स नाराज थे. दरअसल इंग्लैंड टीम 1984/85 में भारत दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज खेल रही थी.
‘बंबई’ में खेले गये पहले टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी. इसके बाद भारत को दिल्ली टेस्ट में हार मिली. भारत की हार के लिये दूसरी पारी में कपिल देव की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी को जिम्मेवार ठहराया गया. इस दौरान कपिल देव इंग्लैंड स्पिनर पैट पोकॉक पर शॉट मारने के चक्कर में कैच दे बैठे. उन्होंने 6 गेंदों में 7 रनों की पारी में एक छक्का मारा था और 4 मिनट क्रीज पर बिताया था.
वही कोलकाता टेस्ट में ईडन गार्डन्स में मैच देखने आये कपिल के फैन्स ने गावस्कर की हूटिंग की और उनके खिलाफ नारेबाजी की- ‘वी वांट कपिल गावस्कर गो बैक.’ मैदान की दीवारों पर लिखा मिला- ‘नो कपिल नो टेस्ट.’ इस मामले पर 32 साल बाद सुनील गावस्कर ने बोला था कि कपिल देव को बाहर करने का फैसला चयनकर्ताओं का था और उनकी इस मामले में उनकी भूमिका नहीं थी. वही इसके बाद कपिल देव की मद्रास टेस्ट में वापसी हुई थी और भारत ने इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज 1-2 हारी थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।