![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/09/kapil-sharma_650x400_51505446503.jpg)
नई दिल्ली: कपिल शर्मा दर्शकों के चहेते कमेडियन हैं और उनके शो के टीवी से विदा होने के बाद लोगों को काफी निराशा हुई. लेकिन अगर आप भी इस शो की वापसी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अपनी खराब तबियत के चलते कपिल को बार-बार अपने इस शो की शूटिंग कैंसल करनी पड़ रही थी और इसी बीच कपिल शर्मा और सोनी चैनल ने मिलकर यह घोषणा की कि अब यह शो ऑफ एयर किया जा रहा है. हालांकि जाने से पहले कपिल ने वादा किया था कि वह वापिस आएंगे और कपिल जल्द ही अपना वादा पूरा करने वाले हैं. इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की खबर के अनुसार कपिल शर्मा अपने शो के साथ अगले महीने यानी अक्टूबर में वापिस आ सकते हैं. अपनी बीमारी के लिए कपिल बेंगलुरू में इलाज ले रहे थे और इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि वह अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और जल्द ही अपना शो शुरू करना चाहते हैं.
अभी-अभी: पीएम मोदी देश को दे सकते है खास तौफा, अब 32रुपए/लीटर सस्ता हो सकता है पेट्रोल
बता दें कि कपिल की खराब तबियत के चलते इस शो की बार-बार शूटिंग कैंसल हो रही थी और कई सिलेब्स इस शो के सेट से वापिस लौट चुके थे. ऐसे में यह शो हाल ही में बंद किया गया. सोनी चैनल के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था, ‘कपिल काफी समय से मौसम की मार झेल रहे हैं. जिसकी वजह से हम दोनों में सहमति बनी है कि एक शॉर्ट ब्रेक ले लिया जाए. जैसे ही कपिल पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे, हम शूटिंग को दोबारा शुरू कर सकेंगे. हम कपिल के साथ अपने संबंधों की कद्र करते हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’
बता दें कि कपिल शर्मा अपने शो के अलावा अपनी आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ के प्रोडक्शन में भी काफी व्यस्त थे. अपनी बीमारी के लिए कपिल बेंगलुरू में रहकर आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट ले रहे हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा, ‘मैं पिछले दस सालों से बिना ब्रेक लिए लगातार काम कर रहा था और अब मुझे घबराहट, ब्लड प्रेशर, शुगर प्रॉब्लम और खराब डाइट को सही करने के लिए मेडिकल हेल्प की जरूरत है. मैंने सोचा कि इससे पहले कि कोई और प्रॉब्लम आए मुझे ब्रेक ले लेना चाहिए. मैंने इतने सालों तक अपनी हेल्थ को अनदेखा किया लेकिन अब मैं सिर्फ उसी पर फोकस कर रहा हूं.’