नई दिल्ली : किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘आप जबसे सत्ता में आए सिर्फ कह रहे हैं, कभी लोगों की सुनी नहीं। आज किसान भी आपको अपना दर्द बताने की कोशिश कर रहे हैं।’
कपिल सिब्बल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने कहा था, ”कुछ कहिए, कुछ सुनिए” लेकिन तबसे मोदी जी आपने सब कुछ कहा, पर कभी भी सुना नहीं। दरअसल सिब्बल प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लेकर कटाक्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी किसानों और मजदूरों को बात सुनते तो कोई समस्या नहीं होती।
Twit of Kapil Sibal
Agitating Farmers
— Kapil Sibal (@KapilSibal) December 12, 2020
Prime Minister says :
“ kuchh kahiye kuchh suniye “
Since 2014 Modi ji :
“ aap ne sab kuchh kaha
aur kabhi bhi na sunna “
यह भी पढ़े: जामुन : कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, अस्थमा और गठिया के लिये रामबाण
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उनके आंदोलन का आज 17वां दिन है। केंद्र सरकार से कई दौर की बातचीत नाकाम होने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने दिल्ली जयपुर और दिल्ली आगरा हाईवे को 12 दिसम्बर से बंद करने के साथ देशभर के सभी टोल नाकों को टोल फ्री करने का भी ऐलान किया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।