स्पोर्ट्स

कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को हराकर जीता ख़िताब, बाबर आजम हीरो रहे

स्पोर्ट्स डेस्क : कराची किंग्स ने कराची के नेशनल मैदान में हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम की. . कराची किंग्स की जीत में चमके बाबर आजम ने 49 गेंदों पर 63 रन की नाबाद पारी खेली. इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाये. तमीम इकबाल (35) और फखर जमां (27) ने पहले विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप की.

इस दौरान कराची किंग्स के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते लाहौर कलंदर्स के ओपनर बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सके. वकस मकसूद अरशद इकबाल और उमैद आसिफ ने दो-दो विकेट झटके, कप्तान इमाद वसीम को एक विकेट मिला. इसके बाद 18.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान के बाद कराची किंग्स ने जीत के लिए जरुरी रन बना लिए. कप्तान इमाद वसीम (7 गेंद पर नाबाद 10 रन) और बाबर (63) ने टीम को जीत दिलाई.

बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हुए. कप्तान इमाद वसीम 7 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे और बाबर (63) के साथ टीम को जीत दिलाई. लाहौर कलंदर्स से हैरिस राउफ और दिलबर हुसैन ने दो-दो विकेट झटके और समित पटेल को एक विकेट मिला. वैसे पीएसएल का फाइनल मार्च में होना था लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से प्लेऑफ मुकाबलों को कैंसिल किया गया था. इसके बाद कराची में पीएसएल के पांचवें सत्र के सभी प्लेऑफ मुकाबले 14, 15 और 17 नवंबर को हुए .

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button