कराची टेस्ट : पाक गेंदबाजों ने दिलाई जीत, दक्षिण अफ्रीका सात विकेट से हारी
स्पोर्ट्स डेस्क : नौमान अली (पांच विकेट) और यासिर शाह (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को 245 पर सिमटने के बाद 88 रनों के लक्ष्य को हासिल करने आई पाकिस्तान टीम ने कराची में हुए पहले टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है.
चौथे दिन पाक स्पिनर नौमान अली और शाह के नौ विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 245 रन पर ऑलआउट कर दिया और पाकिस्तान ने 88 रन के लक्ष्य का पीछा शुरू किया और पाकिस्तान टीम से इमरान बट (12) और आबिद अली (10) के जल्दी विकेट गिर गए और अजहर अली ने कप्तान बाबर आजम के साथ 63 रन की पार्टनरशिप की.
इसमें कप्तान आजम ने 39 गेंदो पर 30 रन और अजहर अली ने नाबाद 31 रन बनाए. इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर नौमान ने अपने पहले टेस्ट में 35 रन देते हुए पांच विकेट झटके और यासिर शाह ने 79 रन देते हुए चार विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका चौथे दिन लंच से आधा घंटे पहले आउट हुई. लंच तक पाकिस्तान के बिना विकेट गये 22 रन थे और इमरान बट आबिद अली क्रीज पर बने थे.
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चार विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया. हसन अली ने चौथे दिन पहली गेंद पर केशव महाराज को आउट कर दिया. कप्तान क्विंटन डिकॉक दूसरी पारी में विफल रहे और यासिर शाह के ओवर में आबिद को कैच थमा बैठे.
नौमान ने जॉर्ज लिंडे (11) को लेग स्लिप में कैच आउट करवाया. उन्होंने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन ओवरों में झटके. तेम्बा बावुमा 93 गेंद में 40 रन बनाकर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos