लखनऊ। सुनील पाल व अमन (दो-दो गोल) के उम्दा स्टिकवर्क के साथ तालमेल भरे खेल की सहायता से करमपुर ने केएल गर्ग-पद्मश्री पंडित जमन लाल शर्मा स्मारक सब जूनियर राज्य बालक हाॅकी टूर्नामेंट में विवेक अकादमी वाराणसी को 4-1 से हराकर खिताब जीत लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के घसियाले मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में करमपुर की टीम ने तालमेल भरा खेल दिखाया और पूरे समय प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा।
फाइनल में विवेक अकादमी वाराणसी को 4-1 से दी मात
पहले व दूसरे क्वार्टर में गोल करने की दोनों टीमों ने नाकाम कोशिश की। करमपुर के खिलाड़ियों के शाॅट को विवेक अकादमी के गोलकीपर ने रोका तो विवेक अकादमी के कप्तान ने भी जोरदार स्ट्रोक लगाया लेकिन गोल नहीं हो सका। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में करमपुर की टीम ने रणनीति बदलकर खेलना शुरू किया। करमपुर के सुनील पाल ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को चकमा देते हुए 34वें 36वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। इसके बाद विवेक अकादमी की टीम दबाव आ गयी जिसका फायदा उठाते हुए करमपुर के फारवर्डो ने मूव बनाए। करमपुर से 40 व 49वें मिनट में अमन ने शानदार मैदानी गोल दागकर टीम को 4-0 से एकतरफा बढ़त दिला दी। हालांकि विवेक अकादमी से 56वें मिनट मेे राहुल ने गोल किया लेकिन वह हार का अंतर ही कम कर सके। अंत में करमपुर ने 4-1 से मैच जीतते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। समापन समारोह में खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।