‘स्पिरिट’ में प्रभास के साथ नजर आएंगी करीना कपूर खान
साउथ के सुपरस्टार प्रभास पिछले कुछ दिनों से अपनी 25वीं फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की घोषणा की थी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में प्रभास के साथ करीना कपूर खान भी लीड रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास के साथ करीना कपूर खान को साइन कर लिया गया है। फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद करीना ही हैं।
हालांकि, करीना की कास्टिंग को लेकर फिलहाल निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है। टी-सीरीज के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। वहीं संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म के निर्देशक हैं। नवरात्रि के पहले दिन यानी 7 अक्टूबर को प्रभास ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर इसका ऐलान किया था। ‘स्पिरिट’ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई में भी रिलीज की जाएगी।