मनोरंजन
थ्रिलर फिल्म में सुजॉय के साथ काम करेंगी करीना
मुंबई: फिल्म निमार्ता सुजॉय घोष और करीना कपूर खान एक थ्रिलर में काम करने वाले हैं। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित 2012 में कहानी की रिलीज के बाद से दोनों के साथ काम करने की बात चल रही है। लगभग एक दशक के बाद, यह जोड़ी साथ काम करने तैयार हुई है। यह फिल्म फरवरी में फ्लोर पर जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का निर्माण जय शेवकरमणि करेंगे और यह भारत में ही शूट होगी। फिल्म की शूटिंग दो महीने में उत्तर-पूर्व भारत के दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में की जाएगी। सुजॉय अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और यह फिल्म भी ट्विस्ट और टर्न से भरी होगी।