सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है ‘कारगिल विजय दिवस’: नड्डा
नई दिल्ली (एजेंसी): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘कारगिल विजय दिवस’ पर कहा कि यह हमारी सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है।
नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘ कारगिल की लड़ाई मां भारती के वीर सपूतों के शौर्य का प्रतीक है। भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण का मैं हृदय से वंदन करता हूं। राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपनी वीरता का परचम लहराने वाले मां भारती के सभी योद्धाओं का संपूर्ण राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। ‘ उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध मे अपने अदम्य साहस और शौर्य से देश के सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले मां भारती के महान सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
कारगिल की लड़ाई मां भारती के वीर सपूतों के शौर्य का प्रतीक है। भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण का मैं हृदय से वंदन करता हूं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 26, 2020
राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपनी वीरता का परचम लहराने वाले मां भारती के सभी योद्धाओं का संपूर्ण राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। pic.twitter.com/u6XiuIhvMJ
उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई 1999 को ही भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए घुसपैठियों के रूप में आए पाकिस्तानी सेना को अपनी जमीन से खदेड़ा था।