टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

कर्नाटक उपचुनाव: संदूर में कांग्रेस आगे, शिग्गांव, चन्नपटना में BJP-JDS आगे

नई दिल्ली : कर्नाटक में 3 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस संदूर क्षेत्र में आगे है जबकि भाजपा और जद से क्रमश शिग्गांव और चन्नपटना निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं। बता दें कि 3 सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था और रुझानों से पता चलता है कि तीनों दल उन सीटों पर आगे हैं। जहां से वो पहले भी प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

इसके साथ ही संदूर, शिग्गांव और चन्नपटना में उपचुनाव इन सीट के प्रतिनिधियों – कांग्रेस के ई तुकाराम, भाजपा के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई और जद नेता तथा केंद्रीयमंत्री एचडी कुमारस्वामी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद रिक्त हो गई थीं।

शिग्गांव, चन्नपटना में BJP-JDS आगे
दरअसल इस सीट पर कांग्रेस की जीत उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख शिवकुमार और उनके भाई, पूर्व सांसद डीके सुरेश के लिए भी उतनी ही जरुरी है। इस सीट पर जीत के साथ वो अपने गृह जिले रामनगर में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें है। इसके साथ ही शिग्गांव विधानसभा सीट पर बसवराज बोम्मई के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी भरत बोम्मई का मुकाबला कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान से है।

और संदूर में कांग्रेस प्रत्याशी-ई अन्नपूर्णा का मुकाबला बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष बंगारू हनुमंतु से है। बता दें कि हनुमंतु को पार्टी नेता और पूर्व खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी का करीबी माना जाता है।

Related Articles

Back to top button