शिक्षा

कर्नाटक में एक जनवरी से खुलेंगे कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल

कर्नाटक में एक जनवरी से खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्कूल
कर्नाटक में एक जनवरी से खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्कूल

कर्नाटक: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पहली जनवरी से कक्षा 10 और 12 के राज्यभर के स्कूलों को खोलने के लिए हरी झंडी दे दी। शहर में शनिवार को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सरकार ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। इसके अलावा आगामी 15 दिन में पूरे कर्नाटक की स्थिति का आकलन करेंगे और बाद में हम निचली कक्षाओं के स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़े: UP : फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी तय, गिरफ्तारी-कुर्की होगी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 और 12वीं कक्षा के छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास भी एक जनवरी से फिर से खुलेंगे। इसी साल मार्च माह में 10 और 12वीं तक के स्कूल-कालेज कोरोना वायरस के चलते बंद कर दिए गए थे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button