कर्नाटक के ब्रायन लारा प्रखर चतुर्वेदी ने कूच बिहार ट्रॉफी में बनाए नाबाद 404 रन
नई दिल्ली, ( दस्तक ब्यूरो) : कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक का ब्रायन लारा कहे जाने वाले युवा होनहार क्रिकेटर प्रखर चतुर्वेदी ने फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रनों की पारी खेलकर रन के साथ साथ खूब तारीफें बटोरी हैं। इस शानदार पारी के चलते कर्नाटक ने 890 रन बनाए। प्रखर ने 46 चौके और 3 छक्के भी लगाएं। वे इस अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में 400+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
शिवमोग्गा के KSCA नेवले स्टेडियम में प्रखर की पारी की बदौलत मैच ड्रॉ रहा और कर्नाटक ने पहली पारी में 510 रन की बढ़त के आधार पर ट्रॉफी अपने नाम की। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए इंडिया का फर्स्ट क्लास डोमेस्टिक टूर्नामेंट है।
चतुर्वेदी ने युवराज सिंह का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। युवराज ने 1999 में बिहार के खिलाफ एक मैच में पंजाब के लिए 358 रन बनाए थे। इसमें भारत के पूर्व कप्तान एम एस धोनी बिहार टीम का हिस्सा थे।