मनोरंजन

‘बिग बॉस 16 विनर’ एमसी स्टेन के लाइव कॉन्सर्ट में करणी सेना ने किया हंगामा, जानिए फिर क्या हुआ

इंदौर (Indore) । इंदौर में शुक्रवार रात ‘बिग बॉस 16 विनर’ (Bigg Boss 16 Winner) एमसी स्टेन (MC Stan Concert) के लाइव कॉन्सर्ट (live concert) में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से एमसी स्टेन को शो छोड़कर जाना पड़ा. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं. लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में मशहूर रैपर और बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था.इस बीच करणी सेना ने पहुंचकर हंगामा मचाया. लाइव कॉन्सर्ट शुरू होते ही रैपर पर करणी सेना ने गाने में अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

‘बिग बॉस 16 विनर’ के लाइव कॉन्सर्ट में हंगामा और बवाल
हंगामे की वजह से शो को रोकना पड़ा. करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह सोलंकी ने बताया कि पहले भी एमसी स्टेन को हिदायत दी गई थी कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर विरोध होगा. इसलिए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रैपर का विरोध किया. उन्होंने धमकी दी कि गाने में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर एमसी स्टेन की पिटाई भी होगी. करणी सेना के विरोध और हंगामा को देखकर एमसी स्टेन बीच शो मौके से भाग निकले. हंगामा थमता नहीं देख होटल मैनेजमेंट ने कार्यक्रम को बंद करा दिया.

भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां
एमसी स्टेन का शो बंद होने से प्रशंसक नाराज हो गए. गार्डन के बाहर सड़क पर बड़ी संख्या में एमसी स्टेन के प्रशंसक जमा हो गए. दूसरी तरफ करणी सेना के कार्यकर्ता भी रैपर का विरोध कर रहे थे. विवाद बढ़ता देख तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. भीड़ को तितर बितर करने के पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. डीसीपी संपत उपाध्याय ने कहा कि एमसी स्टेन के कार्यक्रम में हंगामे की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button