
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कार्तिकेय सिंह (63) की शानदार बल्लेबाजी से न्यू लाइट क्लब ने हरीश चन्द्र गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन लीग को 57 रन से हराया। सेठ आनंद राम जयपुरिया कॉलेज मैदान पर न्यू लाइट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सात विकेट गंवाकर 173 रन बनाए।
हरीश चन्द्र गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
कार्तिकेय सिंह ने 92 गेंदों पर चार चौके से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं सार्थक सिंह ने 32 और विकास यादव ने 20 रन बनाए। चैंपियन लीग से प्रदीप वर्मा और राजीव आनंद ने दो-दो और प्रतीक तिवारी ने एक विकेट चटकाया। जवाब में चैंपियन लीग लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.2 में 116 रन ही बना सकी। हिमांशु ने 44 और राजीव आनंद ने 24 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यू लाइट क्लब के वाकिफ हुसैन और कृष्णा शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। आदित्य और विकास को दो-दो विकेट मिले।