स्पोर्ट्स

समीर रिजवी पर भारी पड़े करुण नायर और यश राठौर के शतक, विदर्भ ने यूपी को 8 विकेट से हराया

कानपुर (संजीव मिश्र)। कप्तान करुण नायर और यश राठौर के शतकों ने यूपी के विजय हजारे ट्रॉफी में खड़े किए गए 307 रनों के स्कोर को भी बौना साबित करते हुए विदर्भ को 16 गेंदों का खेल शेष रहते आठ विकेट से शानदार जीत दिलाई। नाबाद 138 रन बनाने वाले यश राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ विदर्भ की टीम ग्रुप डी में 5 मैचों से 20 अंक लेकर अपने पूल में टॉप पर पहुंच गई है। तमिलनाडु इतने ही मैचों के बाद बेहतर नेट रन रेट से 14 अंक लेकर दूसरे और यूपी 6 मैचों से 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इस हार से यूपी के नॉक आउट के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं भी कमजोर पड़ गई हैं।

विजयानगरम में खेले जा रही इस प्रतियोगिता के शुक्रवार को खेले गए मुकाबलबे विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर यूपी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यूपी के लिए समीर रिजवी (105) ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। रिजवी ने 82 गेंदों पर 7 छक्के और 5 चौक्के जड़ते हुए तूफानी पारी खेली। रिजवी के अलावा माधव कौशिक (41), अभिषेक गोस्वामी (32), प्रियम गर्ग (34), शिवम मावी(नाबाद 33) और आर्यन जुयाल (23) की पारियों की मदद से 50 ओवरों में 8 विकेट पर 307 रनों का स्कोर खड़ा किया। विदर्भ के लिए मीडियम पेसर नचिकेत भूटे ने चार और दर्शन नालकंडे ने दो विकेट लिए।

यूपी द्वारा रखे गए 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम ने ध्रुव शौरे (36) और कप्तान करुण नायर (112) के विकेट खोकर 47.2 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यश राठौर शतकीय पारी खेलकर जितेश शर्मा (19) के साथ नाबाद लौटे। यश ने अपनी पारी के दौरान 140 गेंदें खेलीं, जबकि इस दौरान एक छक्का और 15 चौक्के भी लगाए। इससे पहले कप्तान करुन नायर ने अटल बिहारी राय की गेंद पर आउट होने से पहले 101 गेंदों पर 2 छक्कों और 11 चौक्कों की मदद से 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इससे पहले ध्रुव को रिंकू सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच करके पवेलियन लौटाया।

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज करुण नायर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

शतकीय पारी खेलने वाले विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने न सिर्फ अपनी शानदार पारी से टीम को जीत दिलाई, बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। तिहरा टेस्ट शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया में वापसी के लिए लम्बे समय से दरवाजा खटखटाने वाले करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 541 रन बनाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 2010 में बिना आउट हुए 527 रन बनाए थे। कमाल यह है कि इतने रन बनाने के दौरान नायर सिर्फ यूपी के खिलाफ मैच में आउट हुए। अन्य पारियों में वे अब तक नाबाद रहे थे। यूपी के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद करुण नायर लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे करुण नायर इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मैचों में चार शतकीय पारियां खेल चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44, चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163 और तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी। शुक्रवार को यूपी के खिलाफ नायर ने एक और शतक (112 रन) जड़ डाला। हालांकि इस बार उनका नाबाद रहने का क्रम टूट गया। करुण नायर ने टीम इंडिया में 2016 में पदार्पण किया था। उन्होंने 6 टेस्ट की 7 पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रनों की पारी भी खेली थी। 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट उनका अंतिम टेस्ट था।

Related Articles

Back to top button