Karwa Chauth 2020: इस साल कुछ यूं मनाएंगी महिलाएं करवाचौथ, इन बातों पर है खास ध्यान
लखनऊ: आज पूरे देश में करवाचौथ का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर की व्रत रहने वाली महिलाओं का कहना है कि कोरोना काल में करवा चौथ का जश्न छोटा हो सकता है, लेकिन सेलिब्रेशन जरूर होगा कोरोना से बचने के लिए व्रती महिलाओं ने खास तैयारी की है। कुछ महिलाओं का कहना है कि अलग-अलग बालकनी से पूजा और चांद का दीदार करेंगी तो कुछ का कहना है कि वह हर रस्म के बाद सैनेटाइजर का इस्तेमाल करेंगी।
ये भी पढ़ें: कोरोना कालखंड में खास है इस साल का करवा चौथ, श्री गणेश का विशेष महत्व
- अपनी-अपनी बालकनी से पूजा और चांद का दीदार
दिल्ली बेस्ड लेक्चरर अंशु पोपली का कहना है कि उनके लिए सेहत और सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हमने छोटे समूह में पूजा कम से कम एक ही बिल्डिंग की चार महिलाओं के साथ पूजा करने का फैसला लिया है। हम मास्क पहन कर रखेंगे और पूजा के दौरान सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल करेंगे। हमने बालकनी में बैठने का फैसला लिया है, ताकि चांद का दीदार और आपस में बातचीत कर सकें।”
करवा चौथ की पूजा या कथा सुनते समय इस दिशा में मुख रखना होता है शुभ, पढ़ लें व्रत से जुड़ी जरूरी बातें - केवल घर का बना प्रसाद-
गुरुग्राम बेस्ड एकेडमिक ऑफिसर रश्मि अग्रवाल ने कहा, “हर साल मैं इस दिन को अपनी सोसायटी की करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करती हूं। हम पहले से ही तैयारियां करते थे। लेकिन कोरोना के कारण इस साल सब अलग होगा। मैंने फैसला किया है कि इस दिन के लिए मेरी खुशी और सम्मान हर साल की तरह ही होगा, लेकिन सेलिब्रेशन के दौरान लोगों की संख्या कम होगी।” उन्होंने आगे कहा, “बचाव के सभी नियमों का ध्यान रखा जाएगा। सैनेटाइजर, मास्क, ग्लव्स के साथ होममेड प्रसाद होगा।”
आज करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त,पूजा की विधि, कोरोनाकाल में रखें ये सावधानी - आउटफिट के साथ मैचिंग मास्क
पेशे से टीचर, नितिमा अरोड़ा हर साल कम से कम 20 महिलाओं के साथ पूजा के लिए पार्क जाती थीं। हालांकि कोरोना काल में इस साल वह अलग तरह से करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी। नितिमा कहती हैं, “मैं इस साल केवल चार से पांच महिलाओं के साथ जाना पसंद करूंगी। मुझे घर के अंदर एक ऑडियो में करवा चौथ का महत्व बताते हुए कहानी सुनाई जाएगी। हालांकि थालियों को आपस में बदलने के लिए बाहर जाना होगा, इस दौरान हम ग्लव्स और मास्क पहनेंगे।” - कम लोगों के साथ पूजा और सैनेटाइजेशन का ध्यान-
होम बेकर, भवानी शाकद्वीपी कहती हैं, “इस बार कोविड-19 के कारण मैं बेहद करीबी सहेलियों के साथ ही करवा चौथ सेलिब्रेट करने का प्लान कर रही हूं। पूजा वाले स्थान पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पूजा के दौरान हम मास्क और ग्लव्स आदि का इस्तेमाल करेंगे। इस साल प्रसाद हम घर पर ही बनाएंगे और प्रार्थना करेंगे कि स्थितियां बेहतर हो जाएं।”
करवा चौथ पर भेजें ये शानदार और स्पेशल इमेज और SMS, रिश्तों में घोल देंगे मिठास - सुरक्षा घेरा-
दिल्ली की रहने वाली मोनालिका सभरवाल कहती हैं, “मैंने और मेरी दोस्तों ने करवा चौथ पूजा के लिए विशेष रूप से एक सुरक्षा घेरा बनाने का फैसला किया है।” - इम्युनिटी बूस्टर पूजा की थाली-
काजल भटला कहती हैं कि कोरोना काल में करवा चौथ के लिए वह इम्युनिटी बूस्टर थाली सजा रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारे पास इम्युनिटी-बूस्टर थाली है जिसमें मुनक्का, विटामिन-सी से भरपूर फल, एनर्जी बूस्टर कैप्सूल, ड्राईफ्रूट्स आदि जरूरत की चीजें होंगी। इसके अलावा हमारे पास बहू के लिए सुहाग की थाली है जिसमें चूड़ियां, मेहंदी, नेल पेंट आदि सामग्री शामिल हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहिये