सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे कश्यप और मुग्धा
सिंगापुर । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परूपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे ने मंगलवार को सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है। कश्यप ने क्वालिफिकेशन के पहले दौर में मलेशिया के चीम जून वेई को 21-5, 14-21, 21-17 से हराया। यह मुकाला 54 मिनट चला। इसके बाद कश्यप ने दूसरे दौर में जापान के यू इगाराशि को 59 मिनट चले मुकाबले में 15-21, 21-16, 22-20 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली।
कश्यप का मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में डेनमार्क के रेसमस गेमके से मुकाबला होगा। महिला क्वालीफायर में मुग्धा ने अमेरिका की लॉरेन लैम को 44 मिनट में 16-21, 21-14, 21-15 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया, जहां अब उनके सामने थाईलैंड की पोर्नपावी चोकूवांग की चुनौती होगी। बालासुब्रमण्यम नरेंद्रन गीता और राफेल शेरोन को पुरुष युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में बुधवार से चौथी सीड पीवी सिंधू, छठी सीड सायना नेहवाल, समीर वर्मा, एच एस प्रणय, बी साई प्रणीत और छठी सीड किदाम्बी श्रीकांत अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।