मनोरंजन

हॉलीडे वेकेशन पर पति विक्की कौशल की बाहों में कोजी हुईं कैटरीना कैफ, शेयर की खूबसूरत फोटो

मुंबई: बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं कपल इन दिनों विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस एक तस्वीर में कैटरीना विक्की को पीछे से पकड़े हुए दिखाई दे रही थीं, जबकि वे प्रकृति की सुंदरता को निहार रहे थे। हालांकि, इससे पहले विक्की ने पानी के किनारे आराम करते हुए अपनी और कैटरीना की एक तस्वीर शेयर की थी।

कैटरीना ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि “परिवार, दोस्त और ब्रिटिश जंगली इलाके…(बॉक्सिंग डे पर सब जीरो महासागर में डुबकी लगाना हमेशा एक अच्छा विचार लगता है)।” वहीं दूसरी तस्वीर में विक्की, कैटरीना और उनके परिवार के सदस्य हाइक का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे कपल
आपको बता दें, विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी की। कैटरीना ने ‘कॉफी विद करण’ में खुलासा किया कि वह विक्की से जोया अख्तर की पार्टी में मिली थीं और यहीं से उनके बीच रिश्ते की शुरुआत हुई। विक्की के साथ अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से बताते हुए कैटरीना ने ये भी बताया कि कैसे विक्की कभी उनके “रडार” पर नहीं थे। उन्होंने कहा, “मैं उनके बारे में ज्यादा जानती भी नहीं थी। वह सिर्फ एक नाम था जिसके बारे में मैंने सुना था लेकिन कभी उससे जुड़ी नहीं थी। लेकिन फिर, जब मैं उनसे मिली, तो मैं जीत गई!” उन्होंने आगे कहा कि “यह मेरी किस्मत थी और यह वास्तव में होना ही था। इतने सारे संयोग थे कि एक समय पर यह सब अवास्तविक लगा।”

विक्की कौशल के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वहीं अगर विक्की कौशल के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो विक्की अगली बार महावतार में दिखाई देंगे, जहां वह महान योद्धा ऋषि परशुराम का किरदार निभाएंगे। भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित यह फिल्म क्रिसमस 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। महावतार की घोषणा विक्की कौशल की जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्मों में सफलता और मराठा राजा शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित होगी। साथ ही उनकी आगामी परियोजना छावा के बाद हुई है।

Related Articles

Back to top button