मनोरंजन

विकी कौशल संग वैलेंटाइन डे नहीं मना पाएंगी कटरीना कैफ

मुंबई: बॉलीवुड के चर्चित कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद एक-दूसरे के साथ कम वक्त ही गुजार पा रहे हैं। शादी के तुरंत बाद ही दोनों अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुटे हुए हैं जिस वजह से इस कपल को साथ में रहने का मौका कम ही मिल पाता है। वैलेंटाइन डे करीब है और फैन्स यही उम्मीद लगाई बैठे थे कि इस बार दोनों कुछ खास जरूर करेंगे लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।

सामने आ रही जानकारी की मानें तो इस वैलेंटाइन डे पर कटरीना अपने पति विकी के साथ नहीं बल्कि खास दोस्त सलमान खान संग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी। दरअसल कटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग का नया शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है। अभी टाइगर 3 के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग बची हुई है।

मेकर्स फिल्म के आखिरी कुछ सीन्स को जनवरी में ही शूट कर लेना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ रहे केस ने हर प्लान पर पानी फेर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि टाइगर 3 के मेकर्स फरवरी में आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी करेंगे। सलमान खान की मच अवेटेड इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल 15 दिन का होगा।

Related Articles

Back to top button