मनोरंजन

कैटरीना का पति विक्की कौशल, सास-ससुर संग पहला करवा चौथ

मुंबई : एक्ट्रेस कटरीना कैफ का यह पहला करवा चौथ था, जिसे उन्होंने पति विक्की कौशल और सास-ससुर के साथ बड़ी ही धूमधाम से मनाया। बहू कटरीना के लिए सास-ससुर के अलावा विक्की कौशल ने खूब तैयारियां की थीं। पहला करवा चौथ था तो इसे स्पेशल बनाने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। कटरीना और विक्की कौशल का पहला करवा चौथ कैसा रहा, इसकी झलक एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरों में दिखाई है। कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करवा चौथ सेलिब्रेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह विक्की कौशलऔर अपने सास-ससुर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। पहली करवा चौथ पर जहां विक्की कौशल ने क्रीम कलर का कुर्ता-पजामा पहना था, वहीं कटरीना ने पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी।

सुहागन बनीं कटरीना सोलह ऋृंगार में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ये तस्वीरें विक्की कौशल ने अपने घर की छत पर क्लिक कीं। माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहने कटरीना बड़ी प्यारी लग रही थीं। कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। दोनों ने राजस्थान में बरवाड़ा फोर्ट में सिक्स सेंसेज रिजॉर्ट में सात फेरे लिए थे। कटरीना और विक्की की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। कटरीना ने जहां करवा चौथ घर पर सास-ससुर के साथ मनाया, वहीं शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक अन्य हीरोइनें पूजा के लिए अनिल कपूर के घर पहुंचीं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ इस समय फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘मैरी क्रिसमस’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल के पास भी अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं।

Related Articles

Back to top button