वातानुकूलित होगा केडी सिंह बाबू स्टेडियम का वेटलिफ्टिंग हाल
लखनऊ । केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हाल में ट्रेनिंग करने वाले वेटलिफ्टरों को आज एक उपहार मिला। राज्य सरकार के कानून व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने घोषणा की कि हाल को वातानुकूलित कराया जाएगा। इसमें जो भी खर्च आएगा वह अपनी विधायक निधि से देंगे। उन्होंने जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव रणजीत सिंह ने से कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर दें।
कानून व न्याय मंत्री शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो रही यूपी राज्य वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हाल को इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा, इसके लिए वातानुकूलन के अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा वेटलिफ्टिंग हाल को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए एक भव्य गेट के साथ हाल के चारों ओर सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा ताकि यहां की प्रतिभाएं पूरे दम-खम के साथ अभ्यास करें और नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर राज्य का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर मौजूद भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने भरोसा दिलाया कि लखनऊ को भारोत्तोलन का एक बड़ा सेंटर बनाया जाएगा। यहां वेटलिफ्टिंग का अच्छा वातावरण और पर्याप्त सुविधाएं व साधन जुटाए जाएंगे।