Lucknow News लखनऊउत्तर प्रदेश
केदारनाथ समिति का भोजन वितरण जारी

बाराबंकी: बाबा केदारनाथ सेवा समिति द्वारा संचालित जीआईसी ऑडिटोरियम में 37वे दिन लंच पैकेट वितरण के अवसर पर भगवान भोले शंकर पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
जय बाबा केदारनाथ के जयकारो के पश्चात दान पुण्य करते हुऐ सेवादारो ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से निरिक्षण हुआ और फिर सेवादार जरुरतमंद लोगो की भूख मिटाने निकले। भूखे और जरुरतमंदो तक भोजन पहुंचाने का कार्य शाम तक जारी रहा।