केजरीवाल टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं, देश की अखंडता के लिए खतरा- गृहमंत्री मिश्रा
पचमढ़ी: कश्मीरी पंडितों की दी गई यातना पर आधारित फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री करने के बजाय फिल्म को यू-ट्यूब पर डालने की सलाह देने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने जमकर निशाना साधा। पचमढ़ी में मध्य प्रदेश सरकार की विचार मंथन बैठक में शामिल होने पहुंचे डा मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे लोग देश की अखंडता के लिए खतरा हैं। दरअसल वे देश की टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं। वे हमेशा इसी भूमिका में काम करते हैं। ऐसे लोगों कर मानसिक्ता को जनता के सामने उजागर करने की जरूरत है।
मीडिया से चर्चा करते हुए डा मिश्रा ने कहा कि जब जेएनयू में देश के टुकड़े-टुकड़े कर देने के नारे लगे तो उन नारे लगाने वालों से मिलने वाले केजरीवाल पहले इंसान थे। देश की सेना पर भी सवाल खड़े करने वाले केजरीवाल ही थेा वे अप्रत्यक्ष तोर पर देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। इससे साफ है कि वे टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं।
उन्होंने विचार मंथन बैठक को 2023 की तैयारी से जोड़ने को लेकर साफ इनकार किया। डा मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में अगले चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश से बड़ी जीत हासिल करेगी। हम यहां अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के लिए आए हैं। भाजपा सरकार के चिंतन और मंथन से हमेशा अमृत ही निकलता है।