दिल्लीराज्य

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा; पढ़ें बड़ी बातें

नई दिल्ली: शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सैनिक स्कूल खोलने जा रही है, जिसका नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। केजरीवाल ने आज एक प्रेस वार्ता कर इसका ऐलान किया है।

ज्ञात हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये स्कूल पूरी तरफ फ्री होगा और आवासीय होगा। यहां पर एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर को ट्रेनिंग कराने के लिए लाया जाएगा। दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है, इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला होगा।

केजरीवाल ने कहा कि कल शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है। पिछले साल हमने ऐलान किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उस स्कूल नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा। सीएम ने कहा कि स्‍कूल में 100-100 सीटें होंगी। उन्होंने कहा कि अभी से इन 200 सीटों के लिए 18000 आवेदन आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button