केंद्रीय विद्यालय, मऊ के स्टूडेंट्स ने सीएसआईआर-सीमैप का भ्रमण किया
लखनऊ, 9 अगस्त, 2019: सीएसआईआर-केविएस जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत मऊ से 50 स्टूडेंट्स तथा तीन शिक्षकों के दल ने सीएसआईआर-सीमैप प्रयोगशाला के वैज्ञानिक सुविधा केंद्र, मानव पार्क, गुलाब जल निर्माण, जैव एवं रसायन प्रौद्योगिकी विभागों का भ्रमण किया तथा संस्थान के वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों से संवाद किया. सीमैप के कार्यकारी निदेशक पीवी अजय कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में डा.शोएब लुक़मान ने जीवाणु संसार के बारे में स्टूडेंट्स को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम का संचालन नोडल ऑफिसर डॉ.आलोक कृष्णा ने किया गया,. इस अवसर पर डा.पूजा खरे, डा.चंदन सिंह चनौटिया, इं.सुदीप टंडन, डा.आरएस वर्मा, डा.आरपी पटेल, डा.अनिल कुमार सिंह, सुश्री अंजू यादव, डा.रक्षपाल सिंह ने विभिन्न प्रयोगशालाओं में स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब दिये. कार्यक्रम के अंत में डा.बीरेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.