राज्यराष्ट्रीय

केरलः स्थानीय निकाय चुनाव में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान

केरलः स्थानीय निकाय चुनाव में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान
केरलः स्थानीय निकाय चुनाव में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान

केरल: प्रदेश के पांच जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। इन जिलों में कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और वायनाड में 8116 वार्डों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, इन 5 जिलों में 12,643 पोलिंग बूथ हैं।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 47,28,489 पुरुष, 51,28,361 महिलाएं, 93 किन्नर और एनआरआई सहित कुल 98,57,208 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 57,895 लोग पहली बार मतदाता बने हैं।

कोरोना संक्रमित और एकांतवास में रह रहे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र के बाद वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। इनके मतदान का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ेमारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल 

उल्लेखनीय है कि तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव में मंगलवार को प्रदेश के पांच जिलों में रिकॉर्ड 72.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अलप्पुझा ने सर्वाधिक 77.23 प्रतिशत, पठानमथिटा ने 69.70, तिरुवनंतपुरम में 69.76 प्रतिशत, कोल्लम में 73.41 और 74.56 प्रतिशत इडुक्की में मतदान हुआ है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button