उत्तर प्रदेश

चारागाहों, चकमार्गों और तालाबों पर हुए अवैध निर्माणों पर करें कार्रवाई: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बुलन्दशहर (Bulandshahr) में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने जनपद में किए गए विकास कार्यों (Development Works) और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के बारे में समस्त विभागों के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जनपद में कुल 9,10,205 लाभार्थियों के सापेक्ष 7,32,699 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड, पंचायत सहायक और ब्लाक स्तरीय टीम के समन्वय के सहयोग से बनाए गये हैं, जो 80.50 प्रतिशत है। अब तक जनपद में 57,049 लाभार्थियों को 61.92 करोड़ रुपए का लाभ दिया जा चुका है। जनपद में 14 ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की गयी हैं। एक जिला एक मेडिकल कॉलेज योजना के अन्तर्गत जनपद में कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में वर्ष 2022-23 में 1,203 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराते हुए कुल 613.53 लाख रुपए का लाभ दिया गया। वृद्वावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 53,128 लाभार्थियों, निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत 62,637 लाभार्थियों और दिव्यांगजन पेंशन योजना के अन्तर्गत 16118 लाभार्थियों को पीएफएमएस के माध्यम लाभान्वित किया जा रहा है। बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 370 नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं को बेबी किट एवं उपहार देकर समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण एवं लिंगानुपात में वृद्धि के लिए प्रचार-प्रसार दीवार पेंटिग और लोगों के माध्यम से किया जा रहा है।

निःशुल्क वितरित किया जा रहा राशन
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत जिला अनुश्रवण समिति द्वारा समस्त कार्रवाई पूर्ण कर कुल 20,757 आवेदन पत्र भुगतान के लिए निदेशालय अग्रसारित किए गए हैं। जिनमें से 18,441 बालिकाओं को पीएफएमएस के माध्यम से कुल धनराशि 341.79 लाख रुपए से लाभान्वित किया जा चुका हैं। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 26,402 राशनकार्ड अन्त्योदय योजना के प्रचलित है, जिन पर प्रति कार्ड 35 किग्रा खाद्यान्न (14 कि.ग्रा. गेहूं और 21 कि.ग्रा. चावल) और पात्र ग्रहस्थी योजनान्तर्गत 5,86,636 राशनकार्ड प्रचलित है जिन पर प्रति यूनिट 5 किलोगाम खाद्यान्न (2 कि.ग्रा. गेहूं और 3 किग्रा चावल) राशन निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बालसेवा योजनान्तर्गत कुल 1,150 बच्चों को कुल धनराशि 258.21 लाख रुपए से लाभान्वित किया जा चुका है।

स्कूल चलो अभियान एवं आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में नवीन नामांकन 53711 लक्ष्य के सापेक्ष 90063 छात्र-छात्राओं का नामांकन ऑनलाइन पोर्टल पर पूर्ण कराया जा चुका है। जनपद में वर्ष 2022-23 में कुल 212471 छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातें में डीबीटी के माध्यम से निःशुल्क यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर एवं बैग वितरण के लिए 1100 रुपए प्रति छात्र/छात्राओं की दर से प्रेषित किया गया है। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत चिन्हित 1,869 विद्यालयों के सापेक्ष 1,741 विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स पर कुल 93.15 प्रतिशत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण पूर्ण किया जा चुका हैं। स्कूलों का अनुश्रवण प्रेरणा एप निरीक्षण के माध्यम से सांसद, विधायको और जिला स्तरीय अधिकारी और ब्लाक स्तरीय अधिकारी द्वारा 1,754 परिषदीय विद्यालयों को गोद लिया गया है। जिससे नियमित अनुश्रवण हो रहा हैं।

पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 3 एजेंसियों का चयन
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मार्च, 2024 तक हर घर को नल से जल उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद के अन्तर्गत 1,077 राजस्व ग्राम चयनित किए गए हैं, पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 3 एजेंसियों का चयन किया गया है, जिसमें 1077 राजस्व ग्रामों के लिए प्राक्कलन गठित किये जा चके हैं। 742 प्राक्कलन डीडब्लूएसएम द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। 526 परियोजनाओं में कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1640 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष शत प्रतिशत स्वीकृति हो गयी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य 1640 के सापेक्ष 1640 को प्रथम किस्त और 1499 को द्वितीय किस्त एवं 690 को तृतीय किस्त अवमुक्त कर दी गयी है एवं 690 आवासों को पूर्ण करा दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य 33 के सापेक्ष शत प्रतिशत स्वीकृति हो गयी है योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष में 33 आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष 33 को प्रथम किस्त, 24 को द्वितीय किस्त एवं 7 को तृतीय किस्त अवमुक्त कर दी गयी है और 7 आवासों को पूर्ण कर दिया गया है।

अमृत सरोवरों पर कार्य प्रगति पर
अमृत सरोवर योजनान्तर्गत जनपद में कुल 240 तालाबों का चिन्हीकरण करते हुए 122 अमृत सरोवरों पर 15 अगस्त, 2022 को ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। अमृत सरोवरों पर कार्य प्रगति पर है। मनरेगा योजना के अनुमोदित माह मई, 2023 का श्रम बजट 0.651 लाख मानव दिवस के सापेक्ष अभी तक 0.548 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं, जिसमें 3501 जॉब कार्डधारक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, प्रगति 84 प्रतिशत है, जिसमें 36 प्रतिशत महिला मानव दिवसों का सृजन हुआ है। शत-प्रतिशत जॉब कार्ड धारकों को आधारकार्ड से लिंक कर दिया गया है। जनपद में 52 खेल मैदान चयनित कर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत समूह गठन का माह मई 2023 तक के लक्ष्य 1224 के सापेक्ष 1202 समूह गठन किया गया, जो कि 98.20 प्रतिशत है। रिवाल्विंग फण्ड के लक्ष्य 594 के सापेक्ष 154 समहों को रिवॉल्विंग फण्ड दिया गया, जो कि 25.93 प्रतिशत है। सामुदायिक निवेश निधि के लक्ष्य 300 के सापेक्ष 87 (29.00 प्रतिशत) एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज का लक्ष्य 210 के सापेक्ष 200 समूहों का सीसीएल किया गया है जो कि 95.24 प्रतिशत है। जनपद के ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण का लक्ष्य 678 के सापेक्ष 640 पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य 946 के सापेक्ष 939 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में 407000 कृषकों का डाटा लॉक किया जा चुका है जिसमें 392400 पात्र कृषक और 14600 अपात्र कृषक है। पोर्टल पर प्राप्त ग्रिवियन्स शिकायत 4959 के सापेक्ष 4959 (शत प्रतिशत) शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। जनपद में अब तक 392400 कृषकों के बैंक खातों में कुल 818.0482 करोड़ रुपए धनराशि हस्तान्तरित की गयी।

तालाबों के पास वृक्षारोपण करने के निर्देश
बैठक में चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को सम्पूर्ण रूप से संचालित और आमजन को चिकित्सा लाभ दिए जाने और जनपद में 4 हेल्थ एटीएम से गुणवत्तापूर्ण चेकअप करने के मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी को निर्देशित किया। हर घर तक जल पहुंचाने की की योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही पशु चिकित्साधिकारी को निराश्रित गौवशों को गौशाला में संरक्षित करने को निर्देशित किया। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अभियान चलाकर चारागाह की भूमि, चक मार्ग, तालाब की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर कब्जा मुक्त करने को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया और तालाबों के पास वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button