केशुभाई पटेल के भाई का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के बड़े भाई धर्मषिभाई पटेल के निधन पर शुक्रवार को शोक प्रकट किया। धर्मषिभाई 95 साल के थे। राजकोट में गुरुवार रात उनका निधन हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती में ट्वीट किया कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के बड़े भाई धर्मषिभाई के निधन से मैं दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। साथ ही कहा कि उनके बेटे अश्विन से बातचीत हुई और शोकसंतप्त परिवार के लिए संवेदना प्रकट की। ओम शांति।
यह भी पढ़े:- वोहरा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
उल्लेखनीय है कि केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में 29 अक्टूबर को अहमदाबाद में निधन हो गया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।