टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
केतन के छह गोल, यूपी ने राजस्थान को 12-0 से रौंदा


30वीं शहीद के एल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट

राजस्थान को 12-0 से रौंदा, करनाल हॉकी अकादमी, मोहाली और सदर्न हॉकी भी जीते
यूपी से केतन कुशवाहा (पेनाल्टी कार्नर-छठां मिनट और मैदानी गोल-27वां, 29वां, 34वां, 37वां, 45वां मिनट) ने छह गोल किए जबकि कप्तान आलोक मिश्रा (14वां, 28वां व 36वां मिनट) ने तीन गोल, राहुल यादव (42वां व 51वां मिनट) ने दो गोल व सुनील पाल (11वां मिनट) ने एक गोल किया। आज खेले गए अन्य मैचो में पूल डी में करनाल हॉकी अकादमी ने चीमा हॉकी अकादमी को 3-1 से, मोहाली (पंजाब) ने असम को 7-0 से और सदर्न हॉकी (तमिलनाडु) ने बिहार को 9-0 से हराया।
इससे पूर्व उद्घाटन ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी दानिश मुज्तबा ने किया। इस अवसर पर शहीद के एल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एसके गर्ग, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह, ओलंपियन सुजीत कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
कल के मैचः-
नीलगिरी ऊंटी बनाम असम (11 बजे)
शाहाबाद (हरियाणा) बनाम बिहार (12.30 बजे)
राजस्थान बनाम तमिलनाडु हॉकी (2.00 बजे)
चीमा अकादमी बनाम पं. बंगाल (3.30 बजे)