मनोरंजन

TV पर दिखाई गई एक्टर यश की KGF, अब कानूनी कार्रवाई करेंगे फिल्म निर्माता

नई दिल्लीः सुपरहिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 1(KGF Chapter 1) के निर्माता ने एक तेलुगू टीवी चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। निर्माता के ट्वीट के अनुसार एक तेलुगू चैनल ने कथित रूप से प्रशांत नील के निर्देशन में बनी और यश स्टारर फिल्म केजीएफ KGF: Chapter 1 के तेलुगू संस्करण का प्रसारण किया है।

फिल्म के निर्माता कार्तिक गौड़ा ने ट्विटर पर लिखा- #Every^ नाम के एक तेलुगू स्थानीय चैनल ने KGF फिल्म का अवैध रूप से प्रसारण किया है। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मुकदमा करेंगे। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। उनके मुताबिक KGF के तेलुगू संस्करण का अभी तक टीवी प्रीमियर नहीं हुआ है क्योंकि निर्माताओं ने अभी तक डिजिटल अधिकार नहीं बेचे हैं।

बता दें केजीएफ चैप्टर 1 सुपरहिट साबित हुई थी। बेशक ये फिल्म रिलीज के साथ ही लीक हो गई थी लेकिन बावजूद इसके फिल्म से रिकॉर्डतोड़ कमाई की। केजीएफ 70 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म को पूरा करने में 1000 दिन लगे थे क्योंकि ये फिल्म दो भागों में बनाई गई है। फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 2 करोड़ 10 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी।

केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी जबकि कन्नड़, तेलुगू में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60। हिंदी में इस फिल्म को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म में यश ने लीड रोल निभाया है। लॉकडाउन से पहले केजीएफ 2 की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। संजय दत्त इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

ये है फिल्म की कहानी
1951 से शुरू हुई ये कहानी केजीएफ, यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स की कहानी है। स्टोरी एक महत्वाकांक्षी लड़के रॉकी की है जिसकी मां ने मरने से पहले उससे वादा लिया है कि वो जिये जैसे भी, लेकिन मरेगा दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनकर। इस फिल्म में यश रॉकी के रोल में हैं वहीं रामचंद्र राजू, गरुड़ की भूमिका में हैं। इनके अलावा श्रीनिधि शेट्टी, वैशिष्टा एन सिम्हा आयुप्पा पी शर्मा और हरीश रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button