देहरादूनः UKSSSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड खालिद मलिक हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने दी है। नीलेश आनंद ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने UKSSSC स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड खालिद मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस उसकी बहन को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
खालिद मलिक की बहन भी गिरफ्तार
वहीं, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र के तीन पन्ने लीक होने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी साबिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हरिद्वार के लक्सर की निवासी साबिया (35 वर्ष), परीक्षा में अभ्यर्थी के तौर पर शामिल हुए मुख्य आरोपी खालिद मलिक की बहन है। रविवार को प्रदेशभर में विभिन्न विभागों के लिए आयोजित इस परीक्षा के प्रश्नपत्र के तीन पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिससे हड़कंप मच गया था।
खालिद ने बहन को भेजे थे प्रश्न पत्र
मामले की विवेचना अधिकारी और ऋषिकेश की पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने बताया कि जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि खालिद, हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में किसी तरह का उपकरण लेकर गया था, जिससे उसने प्रश्नपत्र के तीन पन्नों की फोटो खींचकर अपने मोबाइल फोन पर भेजी जो साबिया के पास था। उन्होंने बताया कि साबिया ने खालिद के फोन से ये प्रश्न टिहरी में सहायक प्रोफेसर सुमन के फोन पर भेजे और उनसे उत्तर प्राप्त किए। बलूनी ने कहा, ‘‘साबिया ने खालिद को परीक्षा में नकल कराने के उद्देश्य से सुमन को प्रश्नपत्र की फोटो भेजी और उत्तर हासिल किए। इसलिए प्रकरण में उसकी भूमिका को देखते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच, आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने स्पष्ट किया है कि चूंकि यह मामला केवल एक परीक्षा केंद्र और एक अभ्यर्थी से जुड़ा है, इसलिए परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी छात्र का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा।