पंजाब
पंजाब में फिर लिखे मिले खालिस्तानी नारे, मचा हड़कंप
श्री मुक्तसर साहिबः श्री मुक्तसर साहिब के सरकारी कॉलेज की दीवार पर आज देश विरोधी नारे लिखे मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि सिख फॉर जस्टिस नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो अपलोड करके दावा किया था कि सरकारी कॉलेज की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखे गए है।
इस संबंधित जब आज सुबह पुलिस और खुफिया एजेंसी द्वारा सर्च की गई तो कॉलेज की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखे नजर आए। साथ ही देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी संबंधित भी लिखा था। इस दौरान यह भी लिखा गया कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं। वहीं पुलिस ने तुरंत दीवार पर लिखे नारों को साफ करवाकर अगली कार्रवाई शुरू की।