लखनऊ : मेजबान खालसा इन्टर कॉलेज ने जनपदीय विद्यालयी बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पहला स्थान हासिल किया. वही बालिकाओं में जनता गर्ल्स इन्टर कॉलेज अव्वल रही. प्रतियोगिता के समापन पर खालसा इन्टर कॉलेज के प्रबंधक सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये. खालसा कॉलेज के प्रधानाचार्य पीएन वर्मा, गुरुनानक विद्यालय बासमंडी की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजना श्रीवास्तव व जनपदीय विद्यालयी क्रीडा सचिव वेद यादव ने खिलाड़ियों को बधाई दी. प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता 27 सितम्बर को होने वाली मंडलीय विद्यालयी जुडो प्रतियोगिता में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेंगे.
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:-
सब जूनियर बालक: हनी सोनकर, साहिल सोनकर, ऋतिक सोनकर (तीनों खालसा) सूर्य प्रताप (राजकीय सैनिक) , जूनियर बालक: आदर्श सोनकर, ओम प्रकाश, जय भारत दुबे, आलोक यादव, उजैब अली (सभी खालसा), सीनियर बालक: वेद प्रकाश, सुजीत (खालसा). सब जूनियर बालिका: अलीना, नूरी बानो, नीरजा बाजपेयी. नित्या वर्मा, बासु, माही (जनता गर्ल्स), जूनियर बालिका: अनन्या सिंह, रोशनी (लाला राम स्वरुप बंथरा). दिव्या दुबे, खुशबू यादव (एपी सेन गर्ल्स), डॉली रावत, सीनियर बालिका: अनुष्का शर्मा, वन्दना, कविता, अनुष्का सिंह (गुरुनानक बासमंडी), सोनम कुशवाहा (एपी सेन), रिया गिहार, मीना थापा (एपी सेन गर्ल्स).