खरगोन पुलिस ने 12 किलो अवैध गांजे के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
जिले के बिस्टान थाना पुलिस ने रविवार को 12 किलो अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ में जुटी है।
बिस्टान थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने एक प्लास्टिक की थैली में फूल, पत्ती, बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ अपने घर के सामने झोपड़े में बेचने के लिए छुपाकर रखा है।
पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये स्थल ग्राम गलतार खाड़ा फाल्या पहुंचकर घेराबंदी की और बताये गए हुलिए के व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बरामद किया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रुमसिह (41) पुत्र गुलाब भील निवासी गलतार खांडा फाल्या बताया। गांजे की नापतोल करते 12 किलो ग्राम कुल कीमती 01 लाख 20 हजार रुपये को विधिवत जब्त किया गया। आरोपित के खिलाफ धारा 08/20 एनडीपीएस.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कर अनुसंधान में लिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।