खट्टर का बड़ा ऐलान- 4 साल बाद अग्निवीरों को गारंटी के साथ मिलेगी सरकारी नौकरी
नई दिल्ली. अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध प्रदर्शनों को लेकर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने आज यानी मंगलवार को ऐलान भी किया है कि, रिटायर होने वाले अग्निवीरों को हरियाणा सरकार में भी नौकरी दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जो सैनिक अग्निवीर प्रोग्राम से लौटकर आएंगे और हरियाणा सरकार में नौकरी करना चाहेंगे, साथ ही उन्हें पक्के तौर पर भी नौकरी दी जाएगी, चाहे वह फिर ग्रुप सी नौकरी हो या हरियाणा पुलिस की भी हो।
गौरतलब है कि, अग्निपथ में जिन अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा उसमे से चार साल के बाद 75% अग्निवीरों को सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। लेकिन अब इस बाबत CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि, “आगामी 4 साल बाद जो 75% अग्निवीर सेवानिवृत्त होंगे, अगर वह नौकरी चाहते हैं तो हरियाणा की सरकार उन्हें 100% सरकारी नौकरी की गारंटी देगी। साथ ही जो भी अग्निवीर नौकरी करना चाहते हैं हम उन्हें ग्रुप सी काडर की नौकरी देने की गारंटी देते हैं। अन्यथा हमारे पास पुलिस की नौकरी है, हम उन्हें इसमे भर्ती करेंगे।”
इतना ही नहीं इस बाबत मुख्यमंत्री खट्टर ने बाकयदा एक ट्वीट भी किया है, जिसमे उन्होंने लिखा कि, ” मैं यह भी घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।”