स्पोर्ट्स
खेलो इंडिया हमारे लिए बहुत बड़ा मंच : पहलवान अंजू


अंजू ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य भारत के लिए हर संभव टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने का है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा और पे्ररणादायक मंच है। इसके जरिए न केवल हम देश का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे बल्कि यह एक ऐसा सिस्टम भी बना रहा है, जो फिटनेस को बढ़ावा देता है।’’ हरियाणा की अंजू को जगदीश कौर कोचिंग देती हैं। अंजू की मां ने ही उनका पालन-पोषण किया है और उनकी मां ही उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत हैं।

हरियाणा की टीम के साथ मौजूद कुश्ती के कोच विजेंदर सिंह ने राज्य सरकार की भी प्रशंसा की। विजेंदर सिंह ने कहा, ‘‘हमारी सरकार द्वारा दिए गए समर्थन, बुनियादी सुविधाओं और मौकों ने इन लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाया है। वह पिछड़ने के बाद भी निडर होकर मुकाबला करती हैं और जीत की मन में ठानकर आखिरी दम तक लड़ती हैं। मैं समझता हूं कि इससे अंतर पैदा हुआ है।’’