
उत्तर प्रदेशब्रेकिंगस्पोर्ट्स
खेलो इण्डिया यूथ गेम्सःयूपी के जूडोकाओं ने जीते दो रजत व तीन कांस्य

सहारनपुर के आकाश यादव ने 73 किग्रा से कम भार वर्ग में व कानपुर के अरमान सिददीकी ने 81 किग्रा से कम भारवर्ग में रजत पदक जीते। सहारनपुर हॉस्टल के राहुल वर्मा ने 55 किग्रा से कम भार वर्ग, बुलन्दशहर के मुकुल सिंह ने 66 किग्रा से कम भारवर्ग और मुरादाबाद के रोहन विश्नोई ने 81 किग्रा से अधिक भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।