किच्चा ने कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड को लौटाकर मांगी माफी, बताई वजह
मुंबई : साउथ एक्टर किच्चा सुदीप को बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड साल 2019 में आई उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘पेलवान’ के लिए मिला है। हालांकि, किच्चा ने ये अवॉर्ड लौटाने का फैसला लिया है। एक्टर ने अवॉर्ड लौटाने के पीछे का स्पष्ट कारण तो नहीं बताया, लेकिन ये जरूर कहा कि उन्होंने अवॉर्ड लेने बंद कर दिए हैं।
किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आदरणीय कर्नाटक सरकार और जूरी के सदस्यों, बेस्ट एक्टर कैटेगरी के तहत राज्य पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में सौभाग्य की बात है। मैं इस सम्मान के लिए जूरी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हालांकि, मैंने अवॉर्ड लेने बंद कर दिए हैं। मैंने ये निर्णय कई साल पहले विभिन्न व्यक्तिगत कारणों से लिया था और आज भी मैं अपने इस निर्णय पर कायम हूं।”
किच्चा ने आगे लिखा, “ऐसे कई योग्य अभिनेता हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन काम किया है और जो इस प्रतिष्ठित सम्मान की मुझसे कहीं ज्यादा सराहना करेंगे। अगर आप उनमें से किसी एक को यह सम्मान देंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी।”
किच्चा ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा, “मेरे इस निर्णय की वजह से होने वाली निराशा के लिए मैं जूरी के सदस्यों और राज्य सरकार से माफी मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि आप मेरे इस निर्णय का सम्मान करेंगे और मेरे द्वारा चुने गए रास्ते पर मेरा साथ देंगे। एक बार फिर, मैं जूरी के माननीय सदस्यों और राज्य सरकार को मेरे काम को मान्यता देने और इस पुरस्कार के लिए मेरे नाम पर विचार करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”